neemuch me ghumne ki jagah | मध्य प्रदेश के नीमच में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 जगहें

neemuch me ghumne ki jagah – मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत जिला नीमच जो अफीम की खेती के लिए पूरे देश में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और पूरे देश में यहाँ पर ही अफीम की खेती काफी मात्रा में की जाती है नीमच घूमने के लिए यहां पर आते हैं अगर आप नीमच घूमने की सोच रहे हैं या मध्यप्रदेश का कोई खूबसूरत जिला या शहर घूमना चाहते हैं तो आप नीमच आ सकते हैं नीमच में आपको बहुत सारे ऐसी जगह मिलेंगे जो अपने आप में अद्भुत हैं अगर आप नीमच जाने के प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे आर्टिकल में  आखिर तक बने रहे हम  हमारे इस आर्टिकल में आपको neemuch me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बतायेगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नीमच में घूमने की जगह: neemuch me ghumne ki jagah

1.श्री किलेश्वर महादेव मंदिर –  neemuch  ke aas paas ghumne ki jagah

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर के प्रवेश द्वार को शंकर गेट के नाम से जाना जाता है यह गेट बहुत ही सुंदर बना हुआ है मुख्य  प्रवेश द्वार पर आपको हाथी की प्रतिमा बनी हुई दिख जाएगी जो मुख्य द्वार के दोनों तरफ है मंदिर में भगवान शिव की बहुत ही खूबसूरत शिवलिंग स्थापित है और यह मंदिर नीमच का काफी प्रसिद्ध मंदिर है और प्रति वर्ष शिवरात्रि के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं इसके अलावा सावन के सोमवार में भी या बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं अगर आप नीमच  जाते हैं तो आपको श्री किलेश्वरमहादेव मंदिर जरूर जाना चाहिए इस मंदिर में आपको नेक्स्ट लेवल की शांति देखने को मिलेगी और यहां का शांत वातावरण आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देने वाला है

👉 साथ ही शिवपुरी में घूमने की जगह भी धार्मिक प्रेमियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

2.नव तोरण मंदिर –  neemuch m ghumne ki jagah

नीमच के अंदर यह मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इसमें भगवान विष्णु के 12 अवतार की प्रतिमा देखने को आपको मिल जाएगी यह मंदिर नीमच जिले के खोज गाव में स्थित है यह मंदिर नीमच से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है और इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी के आसपास का बताया जाता है इस मंदिर में आपको 10 स्तंभ देखने को मिल जाएंगे जिनमें खूबसूरत नाकाकाशी की गई है अगर आप नीमच जाते हैं तो आपको तोरण मंदिर भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

👉 नजदीक के ऐतिहासिक स्थलों में चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह भी शामिल करें।

3.सीताराम जाजू सागर – ghumne ki jagah in neemuch

सीताराम जाजू सागर बांध यह भी नीमच का काफी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है और इस बांध की लंबाई 46 किलोमीटर है जबकि इस बांध की पानी की क्षमता 46 लाख क्यों सीख है यह नीमच में जल आपूर्ति के लिए काफी बड़ा योगदान निभाता है यह नीमच शहर के पास स्थित है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं और बरसात के समय में इस डैम का वॉटरफॉल  खोल दिया जाता है जिसका नजारा काफी खूबसूरत होता है अगर आप बरसात के समय में यहाँ घूमने के लिए जाते हैं तो आपके यहां सुबह और शाम के टाइम पर काफी खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलता है आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस डेम को देखने के लिए जा सकते हैं

👉 उदयपुर में घूमने की जगह की झीलों का अनुभव भी ऐसा ही रोमांच देता है।

4.पिपलिया का किला – neemuch me ghumne ki jagah

पिपलिया का किला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित प्राचीन किला है और यह किला अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है यहां का वातावरण आपको काफी ज्यादा शांत और खूबसूरत देखने को मिलता है अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपको यह किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए किले के आसपास आपको जंगल देखने को मिलता है और यह किला मंदसौर से 40 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है आप अपने निजी बहन से यहां पर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं

👉 राजगढ़ में घूमने की जगह भी ऐसी ही ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध है।

5.बालाजी धाम – neemuch ghumne ki jagah

यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है और यहां पर आपको हनुमान जी की  प्रतिमा देखने के लिए मिलती है बालाजी धाम नीमच शहर में स्थित एक प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर है और यह मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग इस मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं और नीमच जा रहे हैं तो आपको बालाजी महाराज की जरूर दर्शन करना चाहिए बालाजी महाराज की कृपा उन सभी भक्तों पर बनी रहती है जो इस मंदिर में आकर दर्शन करते हैं अगर आप इस मंदिर में सच्चे मन से कोई मनोकामना मांगते हैं तो आपकी मनोकामना पूरी भी हो जाएगी

👉 सीहोर में घूमने की जगह में भी भक्ति और आस्था से जुड़ी कई प्रसिद्ध जगहें हैं।

6. सुखानंद महादेव मंदिर (Sukhanand Mahadev Temple)

अगर आप नीमच जाते हैं तो आपको सुखानंद महादेव मंदिर भी जरूर जाना चाहिए यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यह मंदिर गुफा में बना हुआ है यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक शांति के लिए जाना जाता है इस मंदिर को गुफा के अंदर बनाया गया है और यहां पर आपको पानी का एक प्राकृतिक जल स्रोत भी देखने को मिलता है अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर की शौकीन है तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से काम नहीं होने वाली अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं तब भी आप यहां पर जा सकते हैं महाशिवरात्रि के मौके पर यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त यहां पर आते हैं और सावन के महीने में भी या बड़ी संख्या में भक्त आते हैं अगर आप भी नीमच जाते हैं तो आपको सुखानंद महादेव भगवान के दर्शन जरूर करने चाहिए

👉 अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है, तो धार में घूमने की जगह भी एक्सप्लोर करें।

नीमच में घूमने का सही समय – neemuch me ghumne ki jagah

अगर आप नीमच घूमने के लिए जा रहे हैं तो बारिश का मौसम आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि यह शहर ऐसी जगह पर बसा हुआ है जिसके चारों तरफ पहाड़ है जो बरसात के समय में काफी खूबसूरत लगते हैं  अगर आप बरसात के समय में नहीं जाना चाहते तो आप दिसंबर से मार्च के बीच भी आ जा सकते हैं क्योंकि इस समय भी यहां का मौसम काफी खूबसूरत रहता है

🏨 नीमच में ठहरने की व्यवस्था

नीमच में ठहरने के लिए बजट से लेकर प्रीमियम होटल्स मौजूद हैं। जैसे:

  • Hotel Raj Palace

  • Hotel Vrindavan

  • Shree Jee Palace

ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप MP Tourism Official Website देख सकते हैं। 🔗


🚗 नीमच कैसे पहुँचें?

  • रेल मार्ग: नीमच रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे ज़ोन में आता है और कई बड़े शहरों से सीधा जुड़ा है।

  • सड़क मार्ग: नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित है, बसों और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है।

  • हवाई मार्ग: नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर (120 किमी) है, यहाँ से टैक्सी से नीमच पहुंच सकते हैं।


📅 नीमच घूमने का सही समय

  • मानसून (जुलाई से सितंबर): झीलें और झरने भर जाते हैं – प्रकृति अपने शिखर पर होती है।

  • सर्दी (नवंबर से मार्च): मौसम ठंडा और घूमने के लिए उत्तम।

  • गर्मी में यात्रा अवॉइड करें, क्योंकि तापमान 40℃ से ऊपर पहुंच जाता है।


❓ FAQs – नीमच यात्रा से जुड़े सवाल

Q1. नीमच घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
👉 कम से कम 2 दिन का समय रखें ताकि सभी प्रमुख स्थल देख सकें।

Q2. क्या नीमच परिवार के साथ घूमने लायक है?
👉 बिल्कुल, नीमच एक शांत और सुरक्षित स्थान है।

Q3. क्या नीमच में कोई ऐतिहासिक किला है?
👉 जी हाँ, पिपलिया किला ऐतिहासिक महत्व रखता है।

Q4. क्या नीमच में बच्चों के लिए जगहें हैं?
👉 जी, जाजू सागर और बालाजी धाम बच्चों के लिए काफी उपयुक्त हैं।

निष्कर्ष neemuch me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको नीमच में घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है और बताया है कि आप नीमच में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि नीमच कैसे जा सकते हैं और क्या नीमच में पॉपुलर  है  तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link