MP me jyada bheed na hone wali ghumne ki jagah – शांति, प्रकृति और सुकून की तलाश में

By Sonu Meena

Date:

144 views

MP me jyada bheed na hone wali ghumne ki jagah

मध्य प्रदेश जितना विशाल है उतनी विविधताएं इसमें बसी हुई है अगर आप उन जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां भीड़ भाड़ ना हो तो एमपी आपके लिए  छुपे हुए खूबसूरत जगह लेकर आ रहा है ऐसे डेस्टिनेशन जहां न भीड़ का शोर होगा ना ट्रैफिक के झंझट होता बस आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे अगर आप इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहते हैं तो MP me jyada bheed na hone wali ghumne ki jagah के बारे में हम विस्तार से बताएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. मऊगंज – विंध्यांचल की गोद में शांत सौंदर्य

मऊगंज रीवा जिले के पास स्थित एक शांत और प्राकृतिक जगह है जहां पहाड़ और लोकल संस्कृति का अनोखा मेल देखने के लिए मिलता है यह जगह शहर से दूर है और ट्रैवल के बीच अभी भी अपनी प्रसिद्धि बनाई नहीं पाई है जिससे यहां शांति में आप समय बिता सकते हैं क्योंकि यहां पर कम टूरिस्ट जाते हैं।

📍 मऊगंज में घूमने की जगहें


2. साबलगढ़ – किले और कहानियों का शहर

सबलगढ़ मुरैना जिले में स्थित एक  ऐतिहासिक कस्बा है जो अपने किले के लिए जाना जाता है यहा अभी तक टूरिस्ट भी नहीं पहुंची है इसलिए अगर आप इतिहास और किलो की सैर करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन जगह है और सबलगढ़ को लेकर काफी सारी कहानियां प्रचलित हैं आपका एक्सपीरियंस यहां पर नेक्स्ट लेवल का होने वाला है।

🏰 साबलगढ़ में घूमने की जगहें


3. नीमच – शांतिपूर्ण ट्रिप के लिए परफेक्ट

नीमच राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित एक छोटा लेकिन सांस्कृतिक रूप से समृद शहर है यहां की सड़कों पर भीड़ कम होती है और मंदिर पार्क लोकल बंजारों की सेर आपको काफी ज्यादा सुकून देने वाली है यह जगह वीकेंड ट्रिप  के लिए अच्छी मानी जाती है अगर आप एक शांत जगह की सोच रहे हैं तो आप नीमच भी अपनी डेस्टिनेशन में रख सकते हैं।

📌 नीमच में घूमने की जगहें


4. सेन्धवा – प्राकृतिक दृश्यों और ट्राइबल कल्चर का मिश्रण

अगर आप प्राकृतिक प्रेमी हैं और कुछ और भी ट्रैवल  एक्सपीरियंस की तलाश कर रहे हैं तो सेंधवा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यहां की पहाड़ियां बन क्षेत्र लोकल लाइफस्टाइल टूरिस्ट को एक अनोखा एक्सपीरियंस देती है और सबसे बड़ी बात यहां बिल्कुल भी भीड़ नहीं रहती।

🌿 सेन्धवा में घूमने की जगहें


5. एमपी के बॉर्डर पर छुपे रत्न

मध्य प्रदेश की सीमा पर कई ऐसी जगह है जो राज्य की सीमाओं से सटे होते हुए भी टूरिस्ट के मैप में कम देखने को मिलती है शिवपुरी के पास के गांव हरदा के जंगल यह राजगढ़ के टीले वाले इलाके यह सभी जगह भीड़ से दूर है लेकिन आपको नजरे में कमी नहीं लगेगी।

🗺️ MP के बॉर्डर पर घूमने की जगहें


✨ क्यों चुनें कम भीड़ वाली जगहें?

कारण विवरण
शांति मानसिक सुकून और ध्यान के लिए अच्छा वातावरण
ट्रैवल बजट ऑफबीट जगहें आमतौर पर सस्ती होती हैं
लोकल अनुभव यहां लोकल जीवन और कल्चर को करीब से जान सकते हैं
फोटोग्राफी बिना रुकावट के नेचर और लैंडस्केप की फोटोग्राफी

🧳 रोड ट्रिप या बाइक ट्रिप प्लानिंग के लिए सुझाव:

  • इन जगहों पर जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

  • ऑनलाइन मैप डाउनलोड कर लें क्योंकि दूर-दराज़ जगहों पर नेटवर्क कमजोर हो सकता है।

  • खाने-पीने की कुछ जरूरी चीजें साथ रखें, क्योंकि कुछ जगहों पर सुविधाएं सीमित होती हैं।


❓FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. क्या कम भीड़ वाली जगहें सुरक्षित होती हैं?
👉 हां, लेकिन रात में ट्रैवल करने से बचें और लोकल गाइड से जानकारी जरूर लें।

Q2. क्या फैमिली ट्रिप के लिए ये जगहें सही हैं?
👉 बिल्कुल, मऊगंज और नीमच जैसी जगहें फैमिली के लिए परफेक्ट हैं।

Q3. क्या यहां होटल्स और रहने की सुविधा मिलती है?
👉 कुछ जगहों पर बेसिक होमस्टे या धर्मशाला मिल जाती है, लेकिन एडवांस बुकिंग बेहतर होती है।

Q4. ऑफबीट जगहों पर जाना क्यों फायदेमंद होता है?
👉 ये जगहें शांत, साफ-सुथरी और लोकल कल्चर से भरपूर होती हैं, और भीड़-भाड़ से मुक्त रहती हैं।


निष्कर्ष MP me jyada bheed na hone wali ghumne ki jagah

अगर आप भीड़ से दूर शांति में समय बताना चाहते हैं तो एमपी की ऑफिस जगह है आपके लिए बिल्कुल सही होने वाली है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल MP me jyada bheed na hone wali ghumne ki jagah अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

Related Posts

Sonu Meena

My name is Rohit Meena. I have been blogging for almost 4 years and I travel to every state of India and as per my experience, I tell them in my articles. If you like my articles, then you can read our website on a regular basis.

Leave a Comment