lucknow me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by rohit meena

By Sonu Meena

Date:

138 views

lucknow me ghumne ki jagah

lucknow me ghumne ki jagah – लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यह भारत के सबसे पुराने ऐतिहासिक और संस्कृत रूप से सम्पन शहरों में से एक है इसे नवाबों का शहर और गंगा जमुना परंपरा का प्रतीक माना जाता है जहां हिंदू और मुस्लिम सदियों से मिलकर रहते आ रहे हैं लखनऊ का प्राचीन नाम लक्ष्मण होता है जिसे भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने बसाया था 18वीं शताब्दी में अभद  की राजधानी  और नवाबों का मुख्य ठिकाना रहा नवाबी दौर में यह शहर कला सहित संगीत और भोजन के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और लखनऊ काफी ज्यादा प्रसिद्ध शहर है लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बना हुआ है और लखनऊ की आईपीएल में क्रिकेट टीम भी है अगर आप घूमने के शौकीन है और लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल lucknow me ghumne ki jagah में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको लखनऊ में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

📍 अगर आप उत्तर भारत के अन्य प्रसिद्ध स्थलों जैसे चित्तौड़गढ़ या जोधपुर भी देखने की प्लानिंग में हैं, तो यह आर्टिकल आपकी यात्रा को और बेहतर बनाएगा।

1 – बड़ा इमामबाड़ा – lucknow me ghumne ki jagah

बड़ा इमामबाड़ा को नवाब ने 1784 में में बनवाया था ताकि लोगों को रोजगार मिल सके कहा जाता है इसका निर्माण कार्य कई वर्षों तक चला हजारों मजदूर  इसमें लगे रहे इसमें आपको एक भूल भुलैया भी देखने को मिलती है जिसमें 1000 से ज्यादा रास्ते हैं  अगर आप इस भूल भुलैया में फंस जाते हैं तो आपको मुश्किल पड़ सकता है इसमें से निकलने में उसके अलावा आपको 80 फीट ऊंचा हाल देखने को मिलता है जो बिना किसी लोए लकड़ी या खम्बे के खड़ा हुआ है यहां पर आपको बावड़ी भी देखने को मिलती है इसे साही बाबड़ी भी कहा जाता है इसमें पांच मंजिल है और इसका पानी गोमती नदी में आता है इमामबाड़ा परिसर  में आपको एक मस्जिद भी देखने को मिलती है जहां पर नमाज भी अदा की जाती है यह जगह सुबह 6:00 से शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता है और आप उसमें घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

खुलने का समय: सुबह 6 बजे – शाम 5:30 बजे
🎫 प्रवेश शुल्क: ₹50 (भारतीयों के लिए)
📍 स्थान: हुसैनाबाद, लखनऊ

2 – छोटा इमामबाड़ा –  lucknow me ghumne ki jagah

छोटा इमामबाड़ा का निर्माण नवाब मोहम्मद अली शाह ने करवाया था इसे हुसैनाबाद इमामबाड़ा भी कहा जाता है यह शिया मुसलमान के लिए एक धार्मिक स्थल है जहां पर मुहर्रम के समय जुलूस निकाले जाते हैं इमामबाड़ा का मुख्य और हजरत अली और इमाम हुसैन की स्मृति में बनाया गया है अंदर की सजावट बहुत सुंदर है इसमें आपको फारसी झूमर बेल्जियम लाये  गए सेट और भी शिलालेख देखने को मिलता है नवाब मोहम्मद अली साहब उनके परिवार के लोगों की कब्रे भी आपके यहां पर देखने को मिल जाएंगे मोहर्रम में रखे जाने वाले कई ताज़िया स्थाई रूप से प्रदर्शित किए जाते हैं मुख्य इमरत के ऊपर बना चमकता हुआ सुनहरा गुम्मट इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है परिसर में खूबसूरत द्वारा और छोटे-बड़े मीनार हैं जो पुरी वास्तु कला को संतुलन प्रदान करता है यह जगह सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है और भारतीयों के लिए इसमें ₹25 का टिकट लगता है जबकि विदेश में नागरिकों के लिए इसमें ₹300 है यहां पर जाकर आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

 

3. हज़रतगंज – lucknow me ghumne ki jagah

हजरतगंज लखनऊ का एक प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक केंद्र जिसे लखनऊ का दिल माना जाता है 1810 में नवाब अली साहब द्वारा इसे बसाया गया था यहां की विक्टोरियन शैली और इमारतें आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको चिकनकारी कपड़े साड़ियां ज्वेलरी हैंडबैग जूते और ब्रांडेड शोरूम यहां पर देखने को मिलते हैं अगर आप खाने के शौकीन है तो आपको स्ट्रीट फूड चार्ट कबाब बिरयानी से लेकर रेस्टोरेंट तक रॉयल कैफे की बास्केट चार्ट और शर्मा चाट स्टॉल की चाय देखने को मिलती है यह खूबसूरत जगह है और काफी प्रसिद्ध जगह भी है अगर आप लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हजरतगंज घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

👗 शॉपिंग टिप: राजस्थान के पारंपरिक बाज़ारों से तुलना की जाए तो लखनऊ का हज़रतगंज भी कुछ कम नहीं।

4 – डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क – lucknow me ghumne ki jagah

डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्थान है यह समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की याद में बनाया गया है यह 80 एकड़ में फैला हुआ है और अपनी हरियाली शांत वातावरण टूरिस्ट के लिए जाना जाता है यह लखनऊ वी टूरिस्ट के लिए सुबह की सैर पिकनिक और प्रकृति के बीच समय बिताने का खूबसूरत स्थान है हरियाली और लैंडस्केप पार्क में सुंदर बगीचे फूलों की क्यारियां और पेड़ पौधे हैं जिसे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं  पार्क में एक छोटा तालाब हे हैं आपको यह पार्क देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🌳 सुझाव: अगर आपको ऐसे ही शांत वातावरण पसंद हैं, तो धार जैसे स्थलों को भी अपने लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।

5 – ब्रिटिश रेजीडेंसी – lucknow me ghumne ki jagah

ब्रिटिश रेजिडेंसी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक जगह है जो सन 1857 की क्रांति की साक्षी है यह वह स्थान है जहां ब्रिटिश अधिकारियों और उनके परिवारों ने क्रांति के दौरान करीब 87 दिन तक घेरा दिया था 18वीं शताब्दी के अंत में जब अंग्रेजों ने अभद पर अपना नियंत्रण बढ़ाया तब नवाब अली खान ने उन्हें लखनऊ देने के लिए और रेजिडेंसी बना कर दिया 1857 में भारतीय सैनिकों नागरिकों ने अंग्रेजों द्वारा अंग्रेजों की अत्याचार के खिलाफ जो किया और यह रेजिडेंसी विद्रोह का मुख्य क्षेत्र बन गई इस दौरान लगभग 2000 से ज्यादा लोग मारे गए और ब्रिटिश सैनिक भी इसमें कुछ मारे गए थे आज यह जगह खंडहर में बदल चुकी है लेकिन गोलियां तोपों के निशान आज भी दीवारों पर देखे जा सकते हैं यहां की दीवारों और खण्डार क्रांति की याद दिलाती है अगर आप लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🕰️ घूमने का सही समय: अक्टूबर से मार्च

लखनऊ घूमने के लिए कब जाएं – lucknow me ghumne ki jagah

अगर आप लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए सर्दी का मौसम लखनऊ घूमने के लिए अच्छा हो सकता है क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर कम रहता है और घूमने में अभी काफी ज्यादा अच्छा रहता है इसके अलावा आप बरसात के मौसम में अभी लखनऊ घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय बारिश होती है और टेंपरेचर ठीक-ठाक रहता है लेकिन गर्मी के मौसम में आप लखनऊ जाने से बच सकते हैं क्योंकि इस समय यहां पर काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है

लखनऊ घूमने का सही समय

मौसम विवरण
अक्टूबर – मार्च सबसे सुहावना मौसम, बाहर घूमने के लिए उत्तम
जुलाई – सितंबर बारिश में शहर हरियाली से भर जाता है
अप्रैल – जून गर्मी अधिक होती है, बाहर घूमने में दिक्कत हो सकती है

निष्कर्ष – lucknow me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको लखनऊ के बारे में बताएं लखनऊ कैसा राज्य है लखनऊ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और लखनऊ किस लिए प्रसिद्ध है लखनऊ में घूमने जाने का सही मौसम कौन सा है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल लखनऊ में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम लखनऊ में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल lucknow me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Sonu Meena

My name is Rohit Meena. I have been blogging for almost 4 years and I travel to every state of India and as per my experience, I tell them in my articles. If you like my articles, then you can read our website on a regular basis.

Leave a Comment