khandwa me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर घूमने आप घूमने के शौकीन हैं और आप एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आप प्राकृतिक चीजों को देख पाए और घूमने में काफी ज्यादा मजा आए तो आप मध्य प्रदेश के खंडवा घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर आपको संजय सागर बांध भारत का सबसे बड़ा बांध देखने को मिलता है इसके अलावा यहां पर हनुमंतिया टापू भी है जिसे मिनी गोवा नाम से जाना जाता है
हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंग की पूजा की जाती है उनमें से एक ज्योतिर्लिंग भी आपको खंडवा में ही देखने को मिलता है अगर आप खंडवा घूमने की सोच रहे हैं और आप चाहते खंडवा के बारे में आपको सारी जानकारी मिले तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको khandwa me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
यदि आप मध्य प्रदेश की और जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो Sehore me ghumne ki jagah और Harda me ghumne ki jagah भी पढ़ें।
-
हनुवंतिया टापू – khandwa me ghumne ki jagah
अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हनुमंतिया टापू देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह टापू इंदिरा सागर डैम के पास ही में बना हुआ है इसके चारों तरफ पानी रहता है जिसके कारण इसे आयलैंड कहा जाता है और यहां पर आपको काफी अच्छा लगने वाला है क्योंकि यहां पर आप कई प्रकार से इंजॉय कर सकते हैं उनमें सबसे पहले जेट स्काइकिंग स्पीड बोर्ड और भी कई तरह के यहां पर आप एडवेंचर कर सकते हैं और अक्टूबर से जनवरी में यह जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं इंदिरा सागर डेम शांत और नीले पानी के लिए जाना जाता है इसके चारों तरफ हरे भरे जंगल भी देखने के लिए मिल जाएंगे इसके अलावा यहां पर आप कैंपिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं यह खंडवा से लगभग 50 किलोमीटर दूर है अगर आप अंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
- इसी तरह का प्राकृतिक अनुभव पाने के लिए Morena ghumne ki jagah जरूर देखें।
-
-
दूरी: खंडवा से 50 किमी
-
जल महोत्सव: अक्टूबर–जनवरी
-
2. इंदिरा सागर बांध – khandwa me ghumne ki jagah
खंडवा में ही आपको इंदिरा सागर बांध देखने को मिलता है यह डेम नर्मदा नदी पर बना हुआ है और यह भारत के सबसे बड़े डेमो में से एक है यह डेम सिंचाई और जल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इस डेम को सन 1984 में बनाया गया था इस डैम की ऊंचाई 92 मीटर है और लंबाई 653 मीटर है और इस डैम की क्षमता 12 लाख बिलियन क्यूसेक मीटर पानी है इस डेम से लगभग 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है यहां से बिजली उत्पादन भी होती है एवं कई गांवों को यहां पर से पानी पीने के लिए भी दिया जाता है अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको इंदिरा सागर बांध घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं और पिकनिक मनाने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है
-
ऊंचाई: 92 मीटर
-
क्षमता: 12 लाख मिलियन क्यूसेक मीटर
3. संत सिंगाजी धाम – khandwa me ghumne ki jagah
अगर आप खंडवा जाते हैं तो आपको संत सिंगाजी महाराज देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह खंडवा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है जो महान संत सिंगाजी की समाधि है संत सिंगाजी एक समाज सुधारक और भक्ति काल के महान संत थे जिन्होंने अपने उपदेशों से समाज को जागरूक किया था संत सिंगाजी की समाधि पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भी किया जाता है और यह समाधि पानी के अंदर कुएं में बनी हुई है यहां जाने के लिए आपको एक पुल पार करना होगा जो डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा है जिसके दोनों तरफ आपको पानी देखने को मिलता है जिसके कारण यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको संत सिंगाजी महाराज देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत आपको काफी ज्यादा शांति का अनुभव कराएगा
धार्मिक स्थलों में रुचि हो तो Shivpuri me ghumne ki jagah भी देखें, जहां आपको ऐतिहासिक मंदिर और झीलें मिलेंगी
4. दादा धूनीवाले दरबार – khandwa me ghumne ki jagah
अगर आपका खंडवा जाते हैं तो आपको धुनि वाले दादा के दरबार में जरूर जाना चाहिए यह दरबार महंत संत स्वामी केशव नाथ जी महाराज का है जिन्हें लोग प्रेम से दादा धुनि वाले कहते थे दादा धुनि बाले एक चमत्कारी संत माने जाते थे जिन्होंने अपने तप और साधना से कई भक्तों का मार्गदर्शन किया है दादा धुनि वाले का असली नाम स्वामी केशव नाथ महाराज था वह एक सिद्ध योगी थे वह हमेशा आग जलाकर तपस्या करते थे इसलिए उन्हें धुनि वाले दादा कहा जाता है और धुनि वाले दादा जी की समाधि यहीं पर बनी हुई है और ऐसा माना जाता है कि कई वर्षों से यहां पर अखंड धुनि जल रही है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक धार्मिक जगह पर जाना चाहते हैं तो आप धुनि वाले के दरबार जरूर जाए
दादा धूनी वाले दरबार जैसा अनुभव पाने के लिए Rajgarh me ghumne ki jagah जरूर जाएं।
5.ओंकारेश्वर मन्दिर – khandwa me ghumne ki jagah
अगर आप कहीं पर जाते हैं तो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को देखना ना भूले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा के किनारे पर बना हुआ है जिसके कारण यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है उसे शिवरात्रि और सावन के माह में यहां पर बड़ी संख्या में भक्त घूमने के लिए आते हैं अगर आप खंडवा जा रहे हो और आप भगवान शिव के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको यह जगह जरूर जानी चाहिए भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग काफी पवित्र माने जाते हैं जिसके कारण यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष आते हैं खंडवा की पहचान इसी ज्योतिर्लिंग से है इसलिए आपको यह ज्योतिर्लिंग देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
-
-
प्रमुख त्योहार: शिवरात्रि, सावन
और अगर आपको ज्योतिर्लिंग और धार्मिक चीज़ो में रुचि है तो Gwalior me ghumne ki jagah में भी कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं।
-
निष्कर्ष – khandwa me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको खंडवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप खंडवा में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल khandwa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- harda me ghumne ki jagah top 5 – हरदा की पॉपुलर जगहों के नाम
- morena ghumne ki jagah top 5 – मुरैना की 5 सबसे पॉपुलर जगह
- shivpuri me ghumne ki jagah top 5 – शिवपुरी में घूमने जाने लायक जगह
- sehore me ghumne ki jagah | सीहोर में घूमने की जगह
- neemuch me ghumne ki jagah | मध्य प्रदेश के नीमच में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 जगहें

मेरा नाम रोहित मीणा है मैं लगभग 4 साल से ब्लागिंग कर रहा हूं और मैं भारत के हर राज्य में घूमने के लिए जाता हूं और जैसा मेरा एक्सपीरियंस रहता है मैं अपने आर्टिकल में उनको बताता हूं अगर आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमारी वेबसाइट को रेगुलर बेस पर पढ़ सकते हैं