harda me ghumne ki jagah top 5 – हरदा की पॉपुलर जगहों के नाम

harda me ghumne ki jagah – अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के हरदा घूमने के लिए जा सकते हैं हरदा अपने आप में प्राकृतिक शहर है और नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है हरदा में आपको कई सारे प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा हरदा जिले का गठन सन 1998 में किया गया था हरदा  के अंदर आपको कई सारे प्राकृतिक झरने भी देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा आपको हरदा में प्राचीन मंदिर  भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप फोटोग्राफी और ट्रैकिंग के शौकीन है तो आप हरदा  घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. जोगा का किला – harda me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश के हरदा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हरदा में स्थित एक प्राचीन किला जिसे जोगा का किला कहा जाता है इसे देखने के लिए जरूर जाना चाहिए जोगा का किला हरदा जिले में स्थित है और उसका निर्माण प्राचीन काल में हुआ था इस किले का उपयोग सुरक्षा और प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए किया गया था इस किले से जुड़ी बहुत सारी लोग कथाएं प्रचलित है अगर आप हरदा जाते हैं तो आप यह किला जरूर देख सकते हैं यह किला पूरी तरह से खंडर हो चुका है लेकिन अब इसे एएसआई के द्वारा वापस से रिस्टोर किया जा रहा है जिसके कारण अब यह किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगने लगा है अगर आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

👉 पास ही Raisen me ghumne ki jagah का ऐतिहासिक नजारा भी जरूर देखें।

2. गोराखाल झरना – indore me ghumne ki jagah

गोराखाल झरना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित है खूबसूरत झरना है यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता शांति और हरियाली के लिए टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा प्रसीद है पहाड़ियों के बीच बना हुआ है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं एवं फोटोग्राफी भी यहां पर काफी मात्रा में की जाती है झरना काफी ऊंचाई से गिरता है झरना की ऊंचाई लगभग 150 फिट है और अगर आप बरसात के समय में यहां घूमने के लिए जाते हैं तो झरना काफी तेज गति से बहता है इसलिए यहां का नजारा आपको काफी खूबसूरत नजर आने वाला है अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको यह जानना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

आप क्या कर सकते हैं:

👉 ऐसा ही अनुभव Shivpuri me ghumne ki jagah में भी मिलता है।

3. तेली की सराय – indore ghumne ki jagah

अगर आप आज घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए इस जगह को तेली का सराय नाम से जाना जाती है और यह काफी ज्यादा पुरानी है ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में एक व्यापारी ने अपने यात्रियों को ठहरने के लिए इन सराय का निर्माण करवाया था यहां पर आपको 101 कक्षा एक साथ देखने को मिलते हैं तो आपको यह तेली का सराय देखने के लिए जरूर जाना चाहिए आपको यहां पर अलग प्रकार का एक्सपीरियंस होगा

4. हंडिया का रिद्वनाथ मंदिर – indore mein ghumne ki jagah

रघुनाथ मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया कस्बे में स्थित एक प्राचीन मंदिर है यह मंदिर भगवान शिव का है और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं यह मंदिर नर्मदा नदी के तट पर बना हुआ है इस मंदिर को कई हजार वर्ष पुराना बताया जाता है और नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थान है इस मंदिर का शिवलिंग काफी चमत्कारी माना जाता है और ऐसी मानता है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करते है उन सब की मनोकामना पूरी होती है अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको यह रिद्वनाथ मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

आकर्षण:

👉 Sehore me ghumne ki jagah भी ऐसी ही धार्मिक शांति का अनुभव देता है।

5. मकडाई मंदिर – ghumne ki jagah in indore

मकडाई मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन मंदिरों में से एक गिना जाता है यह हरदा जिले में स्थित है और यह मंदिर धार्मिक और अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं यह मंदिर मध्य प्रदेश के मारकाई क्षेत्र में स्थित है और मारकायी क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से भी सम्पन है और यहां पर कई राजाओं ने शासन किया है यह मंदिर कई सौ वर्ष पुराना माना जाता है और इस मंदिर में आपको भगवान और देवी दुर्गा की मूर्तियां देखने को मिलती हैं यहां पर बड़ी संख्या में लोग इस मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

👉 Neemuch me ghumne ki jagah में भी ऐसे धार्मिक और शांत वातावरण वाले जगह मौजूद हैं।

🛤️ Harda कैसे पहुंचें?

साधन विवरण
✈️ एयरपोर्ट निकटतम एयरपोर्ट – इंदौर (160 किमी)
🚆 रेलवे हरदा रेलवे स्टेशन – भोपाल, इंदौर, जबलपुर से जुड़ा
🚌 बस सेवा उज्जैन, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर से नियमित बसें

हरदा घूमने का सही समय और हरदा कैसे जाएं

अगर आप हरदा जाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की हरदा घूमने का सही समय कौन सा है और हरदा में आप किस प्रकार जा सकते हैं तो दोस्तों हरदा घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच का माना जाता है क्योंकि इस समय सर्दी पड़ती है और सर्दी का मौसम काफी अच्छा रहता है हरदा घूमने वालों के लिए इसके अलावा अगर आप सड़क से हरदा जाना चाहते हैं तो आपको उज्जैन इंदौर और भोपाल से सड़क मार्ग हरदा के लिए देखने के लिए मिल जाएगा इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको उज्जैन इंदौर सतना रीवा से हरदा के लिए ट्रेन मिल जाएगी

📅 Harda घूमने का सही समय

मौसम अनुभव
अक्टूबर – मार्च ठंडा, सुहावना मौसम – दर्शनों और ट्रैकिंग के लिए परफेक्ट
जुलाई – सितंबर झरनों और हरियाली का अद्भुत अनुभव
अप्रैल – जून गर्मी अधिक, लेकिन भीड़ कम – फोटोग्राफरों के लिए बढ़िया

🏨 कहां ठहरें?

होटल/लॉज का नाम स्थान विशेषता
Hotel Narmada Retreat हरदा नदी के किनारे ठहराव का अनुभव
Budget Lodge हरदा बाजार किफायती और सुविधाजनक

निष्कर्ष  – harda me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको हरदा घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में विस्तार से बताइ है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप हरदा किस प्रकार जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल harda me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link