कर्नाटक का छोटा लेकिन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत समुद्र के पास बसा हुआ सेहर करवार कर्नाटक के पश्चिमी तट पर स्थित है यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता सुनहरी रेत वाले समुद्रीय बीच पहाड़ों बैकवॉटर मंदिर ऐतिहासिक धरोहर के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है अगर आप गोवा जैसी भीड़ से परेशान हो गए हैं और समुद्र किनारे शांति में छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो आपको करवार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आप करवार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में Karwar me ghumne ki jagah विस्तार से पड़ेंगे।
📍 Karwar me Ghumne ki Jagah (Top 8 Places)
1. Devbagh Beach
कारवार का सबसे प्रसिद्ध देव बाग बिच है अपने शांत वातावरण साफ पानी और सुनहरी रेत के लिए मशहूर है यहां वाटर स्पोर्ट वोटिंग देखने का मजा भी ले सकते हैं यह बीच परिवार के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
2. Karwar Beach (Rabindranath Tagore Beach)
करवार बीच जितना इतना सुंदर है यहाँ यहां से प्रेरणा लेकर टैगोर ने अपनी कविताएं लिखी थी बीच पर एक आर्ट गैलरी और म्यूजियम भी है जो कारोबार के इतिहास और संस्कृति को दर्शाता है अगर आप करवार जा रहे हैं तो आपको करवार और बीच रविंद्र नाथ टैगोर बीच घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
3. Kurumgad Island
कुरुमगढ़ आइलैंड अगर आप एडवेंचर को शांति का कॉन्बिनेशन चाहते हैं तो आपको कुरुमगढ़ आइलैंड घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह आयरलैंड कछुआ और डॉल्फिन के लिए भी फेमस है यहां का नरसिम्हा टेंपल भक्तों के लिए काफी ज्यादा विशेष महत्व रखता है।
4. Sadashivgad Fort
यह कलाकार के क्षेत्र में बसा हुआ है किले से समुद्र और आसपास का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है यह इतिहास और पृकृति में इंट्रेस्ट रखने बालो के लिए काफी अच्छी जगह है।
5. Kali River Backwaters
काली नदी कलवार से होकर बहती है और यहां के बैकवॉटर टूरिस्ट के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है आप यहां वोट और फिशिंग का मजा भी ले सकते हैं।
6. Oyster Rock Lighthouse
कलवार के पास स्थित ओएस्टर रॉक लाइटहाउस नाम से पहुंचा जा सकता है यहां में से सूरज डूबने और सूरज डूबने का नजारा काफी खूबसूरत रहता है यह जगह कपल्स और फोटोग्राफर के लिए एक अच्छी लोकेशन मानी जाती है।
7. Anshi National Park (Kali Tiger Reserve)
वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए एनसी नेशनल पार्क बेहतरीन जगह है यहां ब्लैक पैंथर हाथी और कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी पाए जाते हैं नेचर लवर ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट मानी जाती है।
8. Majali Beach
मजलि बीच जो अपनी शांति और नेचर ब्यूटी के लिए जाना जाता है यहां बीच रिजॉर्ट होमस्टेविया कपल्स और फैमिली वेकेशन के लिए यह जगह काफी बढ़िया ऑप्शन है।
🏨 करवार में रुकने के ऑप्शन
करवार में रुकने के आपको काफी सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाते हैं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक लक्ज़री रिजॉर्ट भी देखने को मिलते हैं मिड रेंज होटल भी आपको करवार में देखने के लिए मिल जाते हैं अगर आपका बजट कम है तो आपको छोटे गेस्ट हाउस या होम स्टे भी काफी आसानी से यहां पर मिल जाते हैं आप अपने बजट के अनुसार होटल या होम स्टेट सेलेक्ट कर सकते हैं
- Luxury Resorts – Devbagh Beach Resort, Sterling Karwar
- Mid-Range Hotels – Hotel West End, Premier Residency
- Budget Stay – छोटे गेस्ट हाउस और होमस्टे
🍲 करवार का लोकल खाना
- Fish Curry & Rice
- Karwari Prawns
- Neer Dosa
- Seafood Thali
👉 अगर आप फ़ूडी हैं तो यहाँ का सीफ़ूड मिस न करें।
🚖 करवार कैसे पहुँचे?
- हवाई मार्ग: नज़दीकी एयरपोर्ट – गोवा का Dabolim Airport (97 KM)।
- रेल मार्ग: करवार रेलवे स्टेशन कोंकण रेलवे पर स्थित है।
- सड़क मार्ग: बेंगलुरु, गोवा और पुणे से करवार के लिए सीधी बस और टैक्सी उपलब्ध हैं।
📅 करवार घूमने का सही समय
करवार घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च होता है क्योंकि इस समय ना ज्यादा गर्मी होती है और ना ज्यादा सर्दी होती है जबकि अगर आप मानसून को पसंद करते हैं तो आपको जून से सितंबर के बीच करवार घूमने के लिए जाना चाहिए आपको गर्मियों में करवार जाने से बचना चाहिए क्योंकि गर्मियों में यहां का टेम्पचेर काफी ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से आपको घूमने में काफी ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है
- अक्टूबर से मार्च – बेस्ट टाइम
- मानसून (जून–सितंबर) – नेचर लवर्स के लिए खूबसूरत
- गर्मियों में दोपहर की गर्मी से बचें
✅ (Related Places)
अगर आप करवार घूमने जा रहे हैं तो नज़दीकी जगहें भी देख सकते हैं:
अधिक जानकारी के लिए देखें: Karnataka Tourism Official Site
❓ FAQs – Karwar Yatra Guide
Q1. करवार घूमने का सबसे अच्छा समय कब है?
👉 अक्टूबर से मार्च।
Q2. करवार गोवा से कितनी दूर है?
👉 लगभग 95 किमी।
Q3. करवार में कितने दिन रुकना चाहिए?
👉 2-3 दिन पर्याप्त हैं।
Q4. करवार में क्या लोकल खाना फेमस है?
👉 सीफ़ूड – खासकर Fish Curry & Prawns।
Q5. करवार कपल्स के लिए कैसा है?
👉 बेहद अच्छा, शांत बीच और प्राइवेट स्टे ऑप्शन उपलब्ध हैं।
Q6. करवार घूमने के लिए किस शहर से ट्रिप प्लान करना आसान है?
👉 गोवा, बेंगलुरु और पुणे से।
🔚 निष्कर्ष
करवार कर्नाटक का एक टूरिस्ट प्लेस है जो नेचर बीच एडवेंचर इतिहास का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करता है यहां के सुनहरे बीच वॉटर और शांत बाताबरण इसे परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाते हैं अगर आप भीड़भाड़ से दूर सुकून भरी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो करवार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Karwar me ghumne ki jagah अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।







