kashmir me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by rohit meena

kashmir me ghumne ki jagah – कश्मीर भारत का एक बहुत सुंदर और स्वर्ग जैसा राज्य है जिसे अक्सर धरती का स्वर्ग कहा जाता है और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हैं और मुख्य रूप से तीन हिस्सों में अभी बाट दिया गया है जम्मू कश्मीर घाटी और लद्दाख इंडिया की प्राकृतिक सुंदरता से भरे बाग बगीचे और ठंडी जलवायु इसे एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती है यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है क्योंकि हिमालय की पहाड़ियों में बेस कश्मीर चारों तरफ से  नदियों से घिरा हुआ है यहां की संस्कृति सूफी कश्मीरी और तिब्बती प्रभाव से बनी है कश्मीरी खाना काफी ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको कश्मीर का खाना जरूर ट्राई करना चाहिए अगर आपने कश्मीर जाने का प्लान बना लिया है और आप कश्मीर की पॉपुलर जगह के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कश्मीर में घूमने की जगह कैसा लगा धन्यवाद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

🗺️ अगर आप शांत और हरा-भरा नजारा पसंद करते हैं, तो हर्डा जैसे मध्य भारत के ठिकाने भी आपको पसंद आ सकते हैं।

1. पहलगाम – kashmir me ghumne ki jagah

पहलगाम जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित एक सुंदर hill स्टेशन है जो लीटर नदी के किनारे 2200 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता हरे भरे जंगलों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है यहां पर आपको खूबसूरत घाटी देखने को मिलती है जो पहलगाम से लगभग 12 किलोमीटर दूर है यहां पर आप ट्रैकिंग घोड़े सवारी के माध्यम से पहुंच सकते हैं इसके अलावा बेताब घाटी की पहाड़िया हरे भरे  घास के मैदाने से घिरी है घाटी फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है चंदनवाड़ी अमरनाथ यात्रा का  प्रारंभ बिंदु है  यह स्थान भारत से ढके और ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको पपहलगाम घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

📍 विशेष: फिल्मी दुनिया के लिए भी पहलगाम एक लोकप्रिय लोकेशन है।

2. गुलमर्ग – kashmir me ghumne ki jagah

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन है जिस धरती का स्वर्ग कहा जाता है यह स्थान भी प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ी के लिए जाना जाता है गुलमर्ग एक खूबसूरत जगह है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं गुलमर्ग में मौसम काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है और गर्मी के मौसम में भी यहां पर ठंडक रहती है  गर्मी के मौसम में यहां का टेंपरेचर कम होने की वजह से बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं यहां पर काफी सारे धार्मिक स्थल और एक चर्च भी देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा पुराने हैं अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको गुलमर्ग घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🗻 अगर आपको गुलमर्ग जैसा हिल रोमांस पसंद आता है, तो माउंट आबू की हिल सैर भी जरूर प्लान करें।

3. श्रीनगर – kashmir me ghumne ki jagah

श्रीनगर एक ऐसा नाम जो सुनते ही मन में झीलों बर्फ से ढके पहाड़ और कश्मीरी खुशबू से भरे गुलाबों की तस्वीरों आती है जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर काफी खूबसूरत जगह है अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो आपको डल झील की ठंडी हवा जरूर लेनी चाहिए शिकारे की धीमी रफ्तार पानी पर तैरते बाजार को दूर से दिखती पहाड़ियों की पहचान यह सब मिलकर ऐसा लगता है जैसे बस जैसे समय थम सा गया हो यहां का मुगल गार्डन आपको इतिहास की सैर करता है बारी-बारी से शालीमार के साथ और चश्मे शाही की खूबसूरती देखकर आपको सोचने पर मजबूर कर देता है अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो आपको शंकराचार्य मंदिर भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह एक पहाड़ी पर बसा हुआ है और आपके यहां से श्रीनगर का खूबसूरत नजारा भी देखने के लिए मिल जाएगा

🌷 सुझाव: श्रीनगर के मुगल गार्डन जैसे बगीचे नीमच की ऐतिहासिक हरियाली की याद दिलाते हैं।

4. सोनमर्ग – kashmir me ghumne ki jagah

सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर के गंधरवाल जिले में स्थित श्रीनगर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है प्राकृतिक हिल स्टेशन है जो 2800 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय में बसा हुआ है सोनमर्ग काफी खूबसूरत जगह है यहां पर भारी बर्फवारी होती है और ट्रैकिंग और स्काइकिंग करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहां का टेंपरेचर गर्मी में भी 10 से 20 डिग्री के बीच रहता है जिससे आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको सोनमर्ग घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🎒 टिप: शिवपुरी जैसे मध्य भारत के ट्रैकिंग स्थलों से सोनमर्ग का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है।

5. लेह और लद्दाख – kashmir me ghumne ki jagah

लेह और लद्दाख भारत की छत पर बसे 2 ऐसे नाम जो  घुमक्कड़ के दिल में खास जगह रखते हैं यहां की सड़कों पर चलते हुए ऐसा लगता है जैसे आप धरती से उठकर किसी और दुनिया में पहुंच गए हो जहां आसमां थोड़ा और नीला है पर थोड़े और ज्यादा शांत है हवा में आपको सुकून की महक देखने को मिलती है लेह लद्दाख की राजधानी है और यह शहर हजारों साल पुराने बुद्ध संस्कृति तिब्बती वास्तु कला के लिए जाना जाता है अगर आप ऊंचे पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं और बर्फ से ढकी पहाड़ी देखना चाहते हैं आपको लद्दाख घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको हेमिस मठ देखने को मिलता है जो लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है अगर आप लद्दाख जा रहे हैं तो आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है

🛕 ट्रैवल टिप: अगर आपको लेह जैसे ऐतिहासिक और शांत स्थल पसंद हैं, तो सीहोर की ऐतिहासिक विरासत और ग्रामीण अनुभव जरूर देखें।

कश्मीर घूमने के लिए कब जाएं – kashmir me ghumne ki jagah

अगर आप कश्मीर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है और बर्फ बारी भी इस मौसम में होती है इसके अलावा आप गर्मी के मौसम में भी कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि कश्मीर में गर्मी के मौसम में भी गर्मी नहीं पड़ती और टेंपरेचर 20 डिग्री से कम रहता है बरसात के मौसम में भी आप कश्मीर जा सकते हैं लेकिन बरसात के मौसम में बारिश के कारण यहां पर लैंडस्लाइड जैसी प्रॉब्लम होती है जिससे आपको घूमने में परेशानी हो सकती है

🗓️ कश्मीर घूमने का सही समय

मौसम विवरण
अक्टूबर – मार्च बर्फबारी और स्नो एडवेंचर के लिए उत्तम
अप्रैल – जून ठंडक के साथ फूलों का मौसम
जुलाई – सितंबर मानसून में जाने से बचें – लैंडस्लाइड्स का खतरा

निष्कर्ष – kashmir me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको कश्मीर के बारे में बताया है कश्मीर कैसा राज्य है कश्मीर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें कश्मीर घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कश्मीर में घूमने की जगह अच्छा लगता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल kashmir me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link